भाजपा ने छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी अपने असली पन्ना प्रमुख भेज दिए हैं

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही लोकतन्त्र के लिए घातक है

काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने वीरवार को कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी अपने असली पन्ना प्रमुख भेज दिए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज कहा कि मोदी सरकार की तानाशाही लोकतन्त्र के लिए घातक है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि चुनाव आते ही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई), आयकर (आईटी) विभाग आदि भाजपा के असली पन्ना प्रमुख बन जाते हैं। खड़गे ने कहा कि राजस्थान में अपनी निश्चित हार को देखते हुए भाजपा ने अपना आख़िरी दाँव चला है। उन्होंने कहा कि ईडी ने छत्तीसगढ़ के बाद राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव अभियान में उतरते हुए काँग्रेस नेताओं के ख़िलाफ़ कार्रवाई शुरु कर दी है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वो एजैन्सियों के दुरुपयोग के ख़िलाफ़ लड़ते रहेंगे।

Comments (0)
Add Comment