संजौली महाविद्यालय में होगा साहसिक पर्यटन पाठ्यक्रम और डिजिटल पुस्तकालय शुरु

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट राजकीय महाविद्यालय संजौली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में की यह घोषणा

उत्कृष्ट राजकीय महाविद्यालय संजौली में साहसिक पर्यटन पाठ्यक्रम और डिजिटल पुस्तकालय शुरु किया जाएगा। यह घोषणा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने शनिवार को राजकीय उत्कृष्ट राजकीय महाविद्यालय संजौली के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में की।
सुखविन्दर सिंह सूक्खू ने अगले शैक्षणिक सत्र से ऐम. ए. अर्थशास्त्र और लोक प्रशासन की कक्षाएं शुरु करने, महाविद्यालय में करिअर परामर्श केन्द्र, जीआईए रिमोट सैन्सिंग पाठ्यक्रम शुरु करने और कमरों के निर्माण की भी घोषणा की। सुखविन्दर सिंह ने युवाओं को सरकारी और निजी क्षेत्र में रोज़गार के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए नए तकनीकी पाठ्यक्रम शुरु करने की बात भी कही।
सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने संजौली महाविद्यालय में उत्कृष्ट अधोसंरचना स्थापित करने के लिए पाँच करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की।

Comments (0)
Add Comment