काँग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमन्त्री और तृणमूल काँग्रेस (टीऐमसी) प्रमुख ममता बनर्जी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एजैण्ट के रूप में काम करने का इल्ज़ाम लगाया है। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि ममता बनर्जी भाजपा को ख़ुश करने के लिए गोवा गईं और उन्होंने काँग्रेस को हरवा दिया। अधीर रंजन ने कहा कि ममता ने गोवा में काँग्रेस को कमज़ोर किया, यह सब जानते हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर काँग्रेस नहीं होती तो ममता बनर्जी जैसे लोग पैदा नहीं होते, उन्हें यह याद रखना चाहिए। अधीर रंजन ने ममता से पूछा कि वो काँग्रेस के ख़िलाफ़ टिप्पणी क्यों कर रही हैं। अधीर ने कहा कि वो प्रासंगिक बने रहने के लिए इस तरह की बातें कहती हैं।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पूरे भारत में काँग्रेस के 700 विधायक हैं। अधीर रंजन ने सवाल किया कि क्या ममता बनर्जी के पास हैं। अधीर ने कहा कि काँग्रेस के पास विपक्ष के कुल वोट शेयर का 20 प्रतिशत है। उन्होंने पूछा कि क्या ममता के पास है।