काँग्रेस के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल की काँग्रेस इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में विपक्ष के सबसे बड़े दल काँग्रेस के संसदीय दल के नेता होंगे। काँग्रेस द्वारा यह फ़ैसला राहुल गाँधी द्वारा पद ग्रहण करने से इन्कार करने के बाद किया गया है।
अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से पाँचवीं बार सांसद चुने गए हैं। चौधरी दो बार विधायक और एक बार केन्द्र सरकार में मन्त्री भी रह चुके हैं। उन्हें एक लड़ाका, जुझारू और ज़मीनी नेता के रूप में जाना जाता है।