रोगियों को अस्पताल स्थानान्तरित करने के लिए प्रदान किए जाएंगे अतिरिक्त वाहन

मरीज़ों की सुविधा के लिए हर संस्थान में प्रदान किए जाएंगे ऐसे दो वाहन

हिमाचल प्रदेश में घर में उपचाराधीन रोगियों को अस्पताल स्थानान्तरित करने के लिए अतिरिक्त वाहन प्रदान किए जाएंगे। यह बात प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही है।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि होम आइसोलेशन के तहत कोविड-19 मरीज़ों को उनके स्वास्थ्य की आवश्यकता के अनुसार उपचार के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में स्थानान्तरित करने के लिए चिन्हित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में समर्पित वाहन प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन वाहनों में ड्राइवर कैबिन को पिछली सीट से अलग करने के लिए फ़ाइबर ग्लास लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मरीज़ों की सुविधा के लिए हर संस्थान में ऐसे दो वाहन प्रदान किए जाएंगे। मुख्यमन्त्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त आपातकालीन सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए ज़िलों के संस्थानों से 30 वाहन प्रदान किए गए हैं।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि प्रदेश में लोगों के कोविड-19 के सैम्पल एकत्र करने के लिए कुछ स्थानों पर वॉक-इन-कियोस्क स्थापित किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को इसका व्यापक प्रचार करने को कहा ताकि आम जनता इसका लाभ उठा सके।

Comments (0)
Add Comment