हिमाचल प्रदेश के नाहन मैडिकल कॉलेज में ऑउटसोर्स आधार पर अतिरिक्त कर्मचारी तैनात होंगे। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने नाहन में सिरमौर ज़िला में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा करते हुए कही।
जय राम ठाकुर ने कहा कि डॉ वाई. ऐस. परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय, नाहन के प्रधानाचार्य को कोविड महामारी के नियन्त्रण और प्रबन्धन के लिए अस्थाई रूप से 50 नर्सों, चार डाटा ऐण्ट्री ऑपरेटरों, 20 चतुर्थ श्रेणी वॉर्ड बॉयज़, तीन प्रयोगशाला तकनीशनों और 10 ऑपरेशन थियेटर सहायकों को प्राधिकृत सेवा प्रदानकर्ता एजैन्सियों के माध्यम से 30 जून, 2021 तक ऑउटसोर्स आधार पर कोविड ड्यूटी पर तैनात करने के लिए अधिकृत किया गया है। जय राम ने कहा कि राजकीय चिकित्सालय, नाहन में बिस्तरों की क्षमता को 110 तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आयुर्वैदिक अस्पताल के भवन को समर्पित कोविड देखभाल केन्द्र के रूप में समर्पित किया जाएगा जिसमें 25 अतिरिक्त बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।