अदाणी ने कोयला घोटाला करके 12,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का चूना लगाया है

काँग्रेस ने आज कहा कि इस तरह प्रधानमन्त्री मोदी देश का पैसा अपने दोस्त की तिजोरी में डाल रहे हैं

काँग्रेस ने शुक्रवार को कहा है कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के दोस्त अदाणी ने सिर्फ़ दो साल में देश को कोयला घोटाला करके 12,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का चूना लगाया है। काँग्रेस ने आज कहा कि इस तरह प्रधानमन्त्री मोदी देश का पैसा अपने दोस्त की तिजोरी में डाल रहे हैं।
काँग्रेस ने कहा कि अदाणी समूह ने 2019 से 2021 के बीच इण्डोनेशिया से कोयले के 30 शिपमैण्ट मंगवाए। काँग्रेस ने कहा कि इण्डोनेशिया में इस कोयले की क़ीमत 1,073 करोड़ रुपये थी, जो गुजरात पोर्ट पर 1,570 करोड़ रुपए बताई गई। काँग्रेस ने कहा कि इस तरह मोदी जी के मित्र अदाणी ने क़ीमत में हेरफेर कर, कोयले के सिर्फ़ 30 शिपमैण्ट में ही देश के 533 करोड़ रुपये लूट लिए। काँग्रेस ने कहा कि अदाणी समूह ने 2021 से 2023 के बीच इण्डोनेशिया से कोयले के ऐसे दो हज़ार शिपमैण्ट मंगवाए हैं। काँग्रेस ने कहा कि अगर मुनाफ़े की यही औसत रखी जाए, तो अदाणी ने सिर्फ़ दो साल में देश को 12,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा का चूना लगाया है।

Comments (0)
Add Comment