चिटफ़ण्ड स्कैम और माइनिंग स्कैम में सभी के ख़िलाफ़ ऐक्शन लिया जाएगा, बोले खेड़ा

पवन खेड़ा ने आज किया उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित काँग्रेस भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित

काँग्रेस नेता पवन खेड़ा ने मंगलवार को कहा है कि उड़ीसा में चिटफ़ण्ड स्कैम और माइनिंग स्कैम में सभी के ख़िलाफ़ ऐक्शन लिया जाएगा। पवन खेड़ा ने आज उड़ीसा के भुवनेश्वर स्थित काँग्रेस भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित किया।
पवन खेड़ा ने कहा कि आज उड़ीसा बदलाव के लिए और काँग्रेस पार्टी इसकी ज़िम्मेदारी लेने के लिए तैयार है। खेड़ा ने कहा कि चिटफ़ण्ड स्कैम हो या माइनिंग स्कैम, सभी के ख़िलाफ़ ऐक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह काँग्रेस का वादा है।
पवन खेड़ा ने कहा कि नरेन्द्र मोदी को प्रधानमन्त्री बने हुए 10 साल हो गए, लेकिन इन वर्षों में चिटफ़ण्ड स्कैम और माइनिंग स्कैम का क्या हुआ! खेड़ा ने कहा कि चिटफ़ण्ड और माइनिंग स्कैम में बड़े-बड़े नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आख़िर प्रधानमन्त्री मोदी इनको क्यों बचा रहे हैं! पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी और बीजेपी का भ्रष्टाचारियों से क्या रिश्ता है!

Comments (0)
Add Comment