हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने निष्पादन एजैन्सी को कहा है कि शीघ्र पूर्ण होने वाली पर्यटन-परियोजनाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जय राम ठाकुर ने यह बात हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड की 10वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
जय राम ने कहा कि धर्मशाला से मैक्लोडगंज रोप-वे जून, 2021 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण पर 150 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। जय राम ने कहा कि इस परियोजना के कार्यशील होने पर राज्य को एक करोड़ रुपये वार्षिक फ़ीस प्राप्त होगी। उन्होंने ज़िला काँगड़ा में आदि हिमानी से चामुण्डा जी रोप-वे और कुल्लू ज़िला में भुन्तर से बिजली महादेव रोप-वे, जिनके लिए रियायत-समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं और सर्वे का कार्य पूर्ण हो गया है, के कार्य में देरी पर अप्रसन्नता व्यक्त की।
जय राम ने कहा कि श्री आनन्दपुर साहिब से श्री नैनादेवी जी रोप-वे के लिए रियायत-समझौता और पूर्व व्यावहार्यता (प्री फ़ीजिबिलिटी) रिपोर्ट को अन्तिम रूप दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना 200 करोड़ रुपये व्यय कर, पूर्ण की जाएगी। जय राम ने कहा कि स्वदेश दर्शन योजना के हिमालयन सर्किट के तहत सोलन ज़िला के क्यारीघाट में कनवैनशन सैण्टर का कार्य पूर्ण होने वाला है। उन्होंने कहा कि 30 करोड़ रुपये की लागत की यह परियोजना अगले साल मार्च तक पूर्ण हो जाएगी। जय राम ने कहा कि शिमला ज़िला के हाटकोटी में माँ हाटेश्वरी मन्दिर का विकास कार्य आरम्भ किया गया है जो अगले साल दिसम्बर महीने तक पूर्ण हो जाएगा।