आम आदमी पार्टी (आप) की शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर बनी हैं। शैली ओबेरॉय ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रेखा गुप्ता पर जीत दर्ज की। शैली ओबेरॉय को बुधवार को हुए मेयर पद के चुनावों में 150 मत मिले।
इन चुनावों में शैली ओबेरॉय और बीजेपी की रेखा गुप्ता के बीच मुक़ाबला था। आप की आशु ठाकुर मेयर पद के लिए तीसरी उम्मीदवार थीं। इन चुनावों में कुल 241 पार्षदों ने मतदान किया जबकि काँग्रेस के नौ पार्षदों ने इन चुनावों का बहिष्कार किया।
दिल्ली में नगर निगम के चुनाव चार दिसम्बर को हुए थे और इन चुनावों के नतीजे आठ दिसम्बर को आए थे। इन चुनावों में आप को बहुमत मिला था।