भ्रमित हैं आप के लोग, पार्टी में दिखाई दे रही है नेतृत्व की कमी, बोले जय राम ठाकुर

जय राम ठाकुर ने ज़िला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के पनसाई में कही यह बात

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने कहा है कि आप के लोग भ्रमित हैं और प्रदेश में पार्टी में नेतृत्व की कमी साफ़ दिखाई दे रही है। जय राम ठाकुर ने यह बात ज़िला हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के पनसाई में कही।
जय राम ठाकुर ने पनसाई में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया। ये 287 करोड़ रुपये की परियोजनाएं हैं।


इस मौक़े पर बाल विकास आयोग की अध्यक्ष वन्दना योगी, हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री, राज्यसभा साँसद सिकन्दर कुमार, भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
इस मौक़े पर जय राम ठाकुर से विभिन्न सामाजिक, साँस्कृतिक, राजनीतिक और कर्मचारी संगठनों के लोगों ने भी मुलाकात की।

Comments (0)
Add Comment