काँग्रेस नेता अलका लाँबा ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (आप) ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की खपत को बढ़ावा देकर अपनी नीतियों से दिल्ली के छात्रों का भविष्य ख़राब किया है। अलका लाँबा ने कहा कि आप छात्रों को एक प्रस्ताव देकर शराब की खपत को बढ़ावा दे रही थी और आप कहते हैं कि आप पार्टी दिल्ली के भविष्य का निर्माण कर रही है। अलका ने कहा कि आप बेनक़ाब हो गए हैं।
अलका लाँबा ने आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उप-मुख्यमन्त्री मनीष सिसोदिया के आवास पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की छापेमारी का स्वागत किया। अलका ने इल्ज़ाम लगाया कि पार्टी को भ्रष्टाचार के बारे पता है और इसीलिए उन्होंने दिल्ली के स्वास्थ्य मन्त्री सत्येन्द्र जैन की हिरासत का विरोध नहीं किया। उन्होंने कहा कि अगर आप इतने ईमानदार हैं तो सत्येन्द्र जैन पिछले दो महीने से हिरासत में क्यों हैं और आप के किसी भी कार्यकर्ता और यहाँ तक कि अरविन्द केजरीवाल ने भी उनकी हिरासत के ख़िलाफ़ सड़क पर उतरकर विरोध नहीं किया।
ग़ौरतलब है कि सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के उप-मुख्यमन्त्री मनीष सिसोदिया के आवास और 20 अन्य स्थानों पर शुक्रवार को छापा मारा था।