शिमला में अधिकारियों के लिए किया गया एक प्रशिक्षण-कार्यक्रम का आयोजन

वर्तमान सन्दर्भ में जन-सम्पर्क में नए प्रचलन एवं चुनौतियों, लोक एवं पारम्परिक मीडिया के उपयोग और प्रभावी प्रचार के लिए नवीन तकनीक के उपयोग पर केन्द्रित है यह प्रशिक्षण-कार्यक्रम

हिमाचल प्रदेश सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के अधिकारियों के लिए शिमला में तीन दिवसीय प्रशिक्षण-कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसकी शुरुआत आज हुई। यह प्रशिक्षण-कार्यक्रम वर्तमान सन्दर्भ में जन-सम्पर्क में नए प्रचलन एवं चुनौतियों, लोक एवं पारम्परिक मीडिया के उपयोग और प्रभावी प्रचार के लिए नवीन तकनीक के उपयोग पर केन्द्रित है।
इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन ने कहा कि इस कार्यक्रम के वक्ताओं के अनुभव विभागीय अधिकारियों के लिए उपयोगी होंगे और उनकी कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के पूर्व निदेशक बी. डी. शर्मा ने सरकारी कार्यक्रमों और नीतियों के प्रभावी प्रचार के लिए नए मीडिया और प्रौद्योगिकी के उपयोग पर ज़ोर दिया। शर्मा ने कहा कि जन-कल्याण के लिए चलाए जा रहे सरकारी कार्यक्रमों, नीतियों और योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार के लिए जन सम्पर्क कर्मियों को मीडिया के साथ सौहार्दपूर्ण सम्बन्ध विकसित करने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्षित समूहों को ध्यान में रखते हुए मीडिया के साधनों का तर्कसंगत उपयोग किया जाना चाहिए।

Comments (0)
Add Comment