ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मज़बूती के लिए किया जाएगा 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान

हमीरपुर ज़िला के हमीरपुर स्थित गाँधी चौक पर एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे सुखविन्दर सिंह सूक्खू

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मज़बूती के लिए 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाएगा। सुखविन्दर सिंह सूक्खू हमीरपुर ज़िला के हमीरपुर स्थित गाँधी चौक पर एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करना प्रदेश सरकार का अहम मक़सद है। सुखविन्दर सिंह ने कहा कि सरकार किसानों से गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर की दर से ख़रीदेगी।
सुखविन्दर सिंह सूक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार अपने सभी वादों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करेगी।

Comments (0)
Add Comment