गोवा तट पर हुआ नौसेना का मिग 29के विमान क्रैश, नियमित उड़ान पर था यह विमान

भारतीय नौसेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह मिग विमान तकनीकी ख़राबी के कारण हुआ क्रैश

गोवा तट पर नौसेना का एक मिग 29के विमान क्रैश हो गया है। यह मिग 29के विमान नियमित उड़ान पर था।
भारतीय नौसेना द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह मिग विमान तकनीकी ख़राबी के कारण क्रैश हुआ। नौसेना ने यह भी जानकारी दी कि इस विमान का पायलट सुरक्षित है।

Comments (0)
Add Comment