ए. के. ऐनटनी ने बताया गाँधी परिवार को काँग्रेस के लिए अहम

ए. के. ऐनटनी ने कहा कि काँग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसका वजूद कभी ख़त्म नहीं होने वाला है

वरिष्ठ काँग्रेस नेता ए. के. ऐनटनी ने गाँधी परिवार को काँग्रेस के लिए अहम बताया है। ए. के. ऐनटनी ने कहा कि काँग्रेस एक राष्ट्रीय पार्टी है और इसका वजूद कभी ख़त्म नहीं होने वाला है।
ए. के. ऐनटनी ने क्षेत्रीय दलों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप सचमुच बदलाव लाना चाहते हैं तो साल 2024 के लोकसभा चुनावों में काँग्रेस नेतृत्व को स्वीकार कीजिए। ऐनटनी ने कहा कि काँग्रेस को किनारे करके आप कोई दूसरा विकल्प नहीं बना पाएंगे।

Comments (0)
Add Comment