जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुई जी-20 टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग शुरु

22 से 24 मई तक चलेगी जी-20 टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की आज शुरु हुई यह मीटिंग

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सोमवार को जी-20 टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की मीटिंग शुरु हो गई है। जी-20 टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की आज शुरु हुई यह मीटिंग 22 से 24 मई तक चलेगी।
जी-20 टूरिज़्म वर्किंग ग्रुप की इस मीटिंग में चीन समेत पाँच देश हिस्सा नहीं ले रहे हैं। इन देशों में चीन, सऊदी अरब, तुर्किये, इनण्डोनेशिया और इजिप्ट हैं।
जी-20 इण्डियन प्रैसिडैन्सी के चीफ़ कोऑर्डिनेटर हर्षवर्धन शृंगला ने कहा कि इस मीटिंग में शामिल होने वाले डैलिगेट देखेंगे कि धरती पर स्वर्ग कैसा होता है। कहा जा रहा है कि कश्मीर के युवाओं को इस मीटिंग के बाद कश्मीर में विदेशी टूरिस्ट की तादाद तेज़ी से बढ़ने का भरोसा है।

Comments (0)
Add Comment