बिहार में किया गया दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को मौक़ा देने के विरोध में प्रदर्शन

ये शिक्षक अभ्यर्थी नियमावली में संशोधन का विरोध करते हुए शिक्षक भर्ती में अधिवास नीति लागू कराने की माँग कर रहे हैं

बिहार में शनिवार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने 1.70 लाख शिक्षकों की होने वाली भर्ती में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को मौक़ा देने के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया है। ये शिक्षक अभ्यर्थी नियमावली में संशोधन का विरोध करते हुए शिक्षक भर्ती में अधिवास नीति लागू कराने की माँग कर रहे हैं।
आज सुबह 2000 से अधिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने गाँधी मैदान में इकट्‌ठा होने के बाद पैदल मार्च किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें जे. पी. गोलम्बर के बाद रोक दिया। पुलिस के समझाने के बाद भी शिक्षक अभ्यर्थी प्रदर्शन करते रहे और पथराव करने लगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें वहाँ से खदेड़ दिया।

Comments (0)
Add Comment