मणिपुर पहुँचा विपक्षी गठबन्धन इण्डिया के साँसदों का एक प्रतिनिधिमण्डल

इण्डिया के साँसदों के इस प्रतिनिधिमण्डल में हैं 21 साँसद जो रविवार तक रहेंगे मणिपुर में

विपक्षी गठबन्धन इण्डियन नैशनल डैवैलपमैण्टल इनक्लूसिव अलायन्स (इण्डिया) के साँसदों का एक प्रतिनिधिमण्डल शनिवार को मणिपुर पहुँच गया है। इण्डिया के साँसदों के इस प्रतिनिधिमण्डल में 21 साँसद हैं जो मणिपुर में रविवार तक रहेंगे।
इण्डिया के साँसद मणिपुर में पहले ज़मीनी स्थिति का जायज़ा लेंगे। इसके बाद ये साँसद मणिपुर में तीन महीनों से जारी हिंसा और यहॉं के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार और संसद को अपनी राय भी देंगे।

Comments (0)
Add Comment