हिमाचल प्रदेश में सिलाई अध्यापिकाओं के पदनाम को फिर से नामित करने और उनकी सेवाओं को नियमित करने के लिए एक नीति तैयार करने के मामले को देखने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। यह बात हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने रविवार को शिमला में सिलाई अध्यापिकाओं के एक प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए कही।
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि पंचायत सचिवों के 20 प्रतिशत पद सिलाई अध्यापिकाओं में से भरे जाएं। जय राम ने कहा कि इसके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सिलाई अध्यापिकाओं के मानदेय में 900 रुपये प्रति माह की बढ़ौतरी की गई है जिससे सिलाई अध्यापिकाओं को अब 7,950 प्रति माह का मानदेय मिलेगा।