धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में निकलेगा 23 मई को इण्डिया गेट पर कैण्डल मार्च

इसके बाद होगी 28 मई को नए संसद भवन में खापों की महिला महापंचायत

दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में 23 मई को दिल्ली के इण्डिया गेट पर एक कैण्डल मार्च निकाला जाएगा। इसके बाद 28 मई को नए संसद भवन में खापों की महिला महापंचायत होगी। ये फ़ैसले भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूऐफ़आई) के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) साँसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी की माँग को लेकर दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के रोहतक में महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर रविवार को हुई सर्वखाप महापंचायत में लिए गए।
आज हुई सर्वखाप महापंचायत में फ़ैसला लिया गया कि इण्डिया गेट पर 23 मई को शाम पाँच बजे एक कैण्डल मार्च निकाला जाएगा जिसमें देश भर से लोग पहुँचेंगे। सर्वखाप महापंचायत ने यह भी फ़ैसला लिया कि 28 मई को नए संसद भवन में खापों की महिला महापंचायत होगी जिसमें देश भर से महिलाओं के अलावा खाप और किसान नेता भी शामिल होंगे। सर्वखाप महापंचायत ने कहा कि यह महिला महापंचायत पहलवानों के साथ मिलकर जो भी फ़ैसला लेगी वह सभी खापों को मंज़ूर होगा। सर्वखाप महापंचायत ने कहा कि फ़ैसले के पाँच घण्टे के अन्दर सभी खापों के ज़्यादा से ज़्यादा लोग दिल्ली पहुँच जाएंगे।
सर्वखाप महापंचायत में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के खाप प्रतिनिधि भी शामिल हुए। सर्वखाप महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत और धरने पर बैठे पहलवान भी शामिल हुए।

Comments (0)
Add Comment