छत्तीसगढ़ के काँकेर में वीरवार को नक्सलियों के किए ब्लास्ट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसऐफ़) का एक जवान शहीद हो गया है। नक्सलियों के आज किए इम्प्रोवाइज़ड ऐक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) ब्लास्ट का यह मामला परतापुर थाना क्षेत्र का है।
महला से बीएसऐफ़ और ज़िला पुलिस की एक संयुक्त टीम गश्त पर निकली थी। नक्सलियों ने सदाकटोला गाँव के पास ब्लास्ट किया, जिसमें 45 वर्षीय हवलदार अखिलेश राय घायल हो गए। अखिलेश राय की पंखाजूर अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।
छत्तीसगढ़ में दो दिन के अन्दर जवानों पर इस तरह का यह दूसरा हमला है, जिसमें कोई जवान शहीद हुआ हो।