बिहार में रविवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता ने अपनी पार्टी के दूसरे नेता को गोली मारी है। आज यह घटना बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज गोल बाज़ार स्थित भगत धर्मशाला में बीजेपी के एक कार्यक्रम में हुई। इस घटना में घायल हुए संजय कुमार भगत पूर्व उप-मुख्यमन्त्री तारकिशोर प्रसाद के रिश्तेदार हैं।
कार्यक्रम के आयोजक पंकज पटेल मंच पर आए तो उनकी संजय कुमार भगत से बहस हो गई। पंकज ने अपनी पिस्टल से कई गोलियां चलाईं। इनमें से एक गोली संजय कुमार भगत की कमर में लगी।
मिली जानकारी के मुताबिक भाजपा के इस कार्यक्रम में रुपये के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में भी जमकर मारपीट हुई। इस दौरान बीच-बचाव करने आए भाजपा जिलाध्यक्ष की भी पिटाई की गई।