नेपाल में विमान हादसे में हुई 72 लोगों की मौत, 68 यात्री और चार क्रू सदस्य थे सवार

लैण्डिंग से करीब 10 सैकण्ड पहले काठमाण्डू से करीब 205 किलोमीटर दूर पोखरा में एक पहाड़ी से टकरा गया यह विमान

नेपाल में रविवार सुबह एक विमान हादसे में 72 लोगों की मौत हो गई है। यति एयरलाइन्स के इस एटीआर-72 विमान में 68 यात्रियों और चार क्रू सदस्यों समेत कुल 72 लोग सवार थे।
यह विमान लैण्डिंग से करीब 10 सैकण्ड पहले काठमाण्डू से करीब 205 किलोमीटर दूर पोखरा में एक पहाड़ी से टकरा गया। पहाड़ी से टकराने से इस विमान में आग लग गई और यह खाई में गिरा गया।

Comments (0)
Add Comment