67 लाख बच्चे भूखे हैं, और मोदी सरकार जनता का ध्यान भटका रही है, बोली काँग्रेस

काँग्रेस ने आज कहा कि एक तरफ़ तो कहते हैं कि देश में लोग ग़रीबी रेखा से बाहर आ रहे हैं, दूसरी तरफ़ कहते हैं कि देश के 80 करोड़ लोगों को फ़्री राशन दे रहे हैं

काँग्रेस ने मंगलवार को कहा है कि देश में 67 लाख बच्चे भूखे हैं, और मोदी सरकार जनता का ध्यान भटका रही है। काँग्रेस ने आज कहा कि एक तरफ़ तो कहते हैं कि देश में लोग ग़रीबी रेखा से बाहर आ रहे हैं, दूसरी तरफ़ कहते हैं कि देश के 80 करोड़ लोगों को फ़्री राशन दे रहे हैं।
काँग्रेस ने कहा कि देश में 67 लाख बच्चे भूखे पेट सो जाते हैं, यानी ये वो बच्चे हैं, जिन्हें 24 घण्टों में कुछ भी खाने को नहीं मिलता। काँग्रेस ने कहा कि यह देश की सच्चाई है, लेकिन मोदी सरकार अपने हवा-हवाई दावों और भटकाऊ विज्ञापनों से जनता का ध्यान भटकाने में व्यस्त रहती है।
काँग्रेस ने कहा कि नीति आयोग अपने आँकड़ों में बताता है कि देश में लोग ग़रीबी रेखा से बाहर आ रहे हैं। काँग्रेस ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी कहते हैं कि हम देश के 80 करोड़ लोगों को फ़्री राशन दे रहे हैं। काँग्रेस ने कहा कि शर्म की बात है कि देश के 67 लाख बच्चों को खाना नसीब नहीं होता है।

Comments (0)
Add Comment