हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में 66.09 प्रतिशत लोगों ने किया मतदान

सबसे ज़्यादा ज़िला सिरमौर और सबसे कम ज़िला किन्नौर में हुआ मतदान

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में 65.92 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। सबसे ज़्यादा मतदान ज़िला सिरमौर और सबसे कम ज़िला किन्नौर में हुआ। दुनिया के सबसे ऊँचे मतदान केन्द्र में 100 प्रतिशत मतदान हुआ। दुनिया के सबसे ऊँचे मतदान केन्द्र टशीगंग में 100 प्रतिशत मतदान हुआ। यह जानकारी राज्य चुनाव आयोग ने दी है।
ज़िला सिरमौर में 72.35 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। इसके बाद ज़िला सोलन में 68.48, ज़िला ऊना में 67.67, लाहौल-स्पिति में 67.50, ज़िला मण्डी में 66.75, ज़िला बिलासपुर में 65.72, ज़िला शिमला में 65.66, ज़िला हमीरपुर में 64.74, ज़िला कुल्लू में 64.59, ज़िला काँगड़ा में 63.95, ज़िला चम्बा में 63.09 और ज़िला किन्नौर में 62 प्रतिशत मतदान हुआ।
मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज़्यादा 77 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि काँगड़ा ज़िला के बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 50.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। मनीष ने बताया कि मतदान प्रतिशतता के आख़िरी आँकड़े सभी पोलिंग पार्टियों के वापस आने और दस्तावेज़ों की स्क्रूटनी के बाद ही जारी किए जाएंगे।

Comments (0)
Add Comment