हिमाचल प्रदेश राज्य पुलिस विभाग के 61 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना

ये वाहन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से किए रवाना

हिमाचल प्रदेश राज्य पुलिस विभाग के 61 वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। ये वाहन हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से रवाना किए। इन वाहनों में राज्य पुलिस विभाग के 58 बुलेट मोटर साइकिल, दो ट्रक और एक बस है।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य में क़ानून व व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस विभाग को नवीनतम तकनीक और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयास कर रही है। जय राम ने कहा कि सरकार विभाग के आधुनिकीकरण और प्रभावी कामकाज के लिए सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने नए वाहनों की ख़रीद के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 13 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है जिसमें से अब तक करीब चार करोड़ रुपये से 99 वाहन ख़रीदे जा चुके हैं।

Comments (0)
Add Comment