बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण में राज्य के 16 ज़िलों की 71 सीटों पर 53.54 प्रतिशत मतदान हुआ है। पहले चरण के चुनावों में 114 महिला उम्मीदवारों समेत कुल 1,066 उम्मीदवार चुनाव-मैदान में हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार मतदान सुबह सात बजे आरम्भ हुआ और शाम छह बजे तक 53.54 प्रतिशत लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। पहले चरण के चुनावों में कुल 31,380 मतदान-केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सैट ईवीऐम और वीवीपैट मशीन का प्रबन्ध किया गया था।