बालासोर में हुई कोरोमण्डल ऐक्सप्रैस के मालगाड़ी से टकराने से 50 लोगों की मौत

आज शाम क़रीब सात बजे हुए इस हादसे में हो गए हैं 350 लोग ज़ख़्मी

उड़ीसा के बालासोर में शुक्रवार शाम कोरोमण्डल ऐक्सप्रैस के मालगाड़ी से टकराने से 50 लोगों की मौत हो गई है। आज शाम क़रीब सात बजे हुए इस हादसे में 350 लोग ज़ख़्मी हो गए हैं।
कोरोमण्डल ऐक्सप्रैस मालगाड़ी से टकराने के बाद पटरी से उतर गई। कोरोमण्डल ऐक्सप्रैस की 8 बोगियां पलट गईं और इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया।

Comments (0)
Add Comment