हिमाचल प्रदेश में जनवरी, 2020 तक की राजस्व प्राप्तियों की तुलना में जनवरी, 2021 में राजस्व-प्राप्तियों में 38 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 562 करोड़ रुपये के मुक़ाबले इस वर्ष जनवरी, 2021 तक 779 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया। आबकारी एवं कराधान विभाग के राजस्व में वर्ष 2020 के दौरान अगस्त माह में 15 प्रतिशत, सितम्बर में 10 प्रतिशत, अक्तूबर में 37 प्रतिशत, नवम्बर में नौ प्रतिशत और दिसम्बर में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जनवरी, 2021 में मूल्य वर्धित कर (वैट) में 119 प्रतिशत, कराधान राजस्व में 32 प्रतिशत और राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीऐसटी) में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। जय राम ठाकुर ने कहा कि कर चोरी से सम्बन्धित मामलों की पहचान और राज्य के राजस्व को बढ़ाने के लिए राज्य की राजस्व-हानि के तरीकों की पहचान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।