तेलंगाना में आज हुए सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति के 35 नेता काँग्रेस में शामिल

ये नेता हुए काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गाँधी की मौजूदगी में काँग्रेस में शामिल

तेलंगाना में सोमवार को सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरऐस) के 35 नेता काँग्रेस में शामिल हो गए हैं। ये नेता काँग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गाँधी की मौजूदगी में काँग्रेस में शामिल हुए।
काँग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में तेलंगाना के पूर्व ग्रामीण विकास मन्त्री जुपल्ली कृष्ण राव भी हैं। साँसद पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी समेत कई और नेता भी आज काँग्रेस में शामिल हुए।
इस मौक़े पर काँग्रेस के संगठन महासचिव के. सी. वेणुगोपाल, काँग्रेस के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे और तेलंगाना प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष रेवन्त रेड्डी भी मौजूद थे।

Comments (0)
Add Comment