भारत आए 28 सदस्यीय यूरोपीय सांसदों का दल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएगा। इन सांसदों ने भारत के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाकात की।
याद रहे कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद यूरोपीय संघ ने भारत का समर्थन करते हुए पाकिस्तान के रवैये को सन्दिग्ध कहा था। संघ ने इस बात के लिए पाकिस्तान की कड़ी आलोचना करते हुए कहा था कि संघ को भारत का समर्थन करना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान आतंकियों को संरक्षण देता है जो पड़ौसी देश में हमले करते हैं।