2008 के मुम्बई हमलों के छब्बीस गवाहों का अता-पता नहीं – इस्लामाबाद कोर्ट

वर्ष 2008 में हुए मुम्बई हमलों की सुनवाई कर रहे इस्लामाबाद के ऐण्टी टैरर कोर्ट की जस्टिस आमिर फ़ारूक़ और जस्टिस मोहसिन अख़्तर कियानी पीठ ने कहा है कि इन हमलों के छब्बीस गवाहों का अता-पता नहीं है। याद रहे कि इस कोर्ट में यह मामला एक लम्बे समय से चल रहा है। इसकी सुनवाई टालते हुए पीठ के एक जज ने यह भी कहा कि इस मामले में कोई भी गवाह बयान देने को राज़ी नहीं हुआ है।

Comments (0)
Add Comment