भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक संघर्ष में भारत के 20 और चीन के 43 सैनिक हुए हताहत

भारत और चीन की सीमा पर 45 साल बाद सैनिकों के शहीद होने की इस तरह की यह पहली घटना

पूर्वी लद्दाख की गलवां घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक संघर्ष में भारत के 20 और चीन के 43 सैनिक हताहत हुए हैं। भारत और चीन की सीमा पर 45 साल बाद सैनिकों के शहीद होने की इस तरह की यह पहली घटना है।
दोनों देशों के सैनिकों के बीच पत्थरबाज़ी के अतिरिक्त लाठी, डण्डे और छड़ों के इस्तेमाल से हिंसक टकराव हुआ। इस घटना में पहले भारत के 32 सैनिक लापता हो गए थे, लेकिन बाद में दोपहर तक ज़्यादातर अपने बेस पर पहुँच गए।
इस घटना में चीनी पक्ष को भी बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन चीन अपने हताहत सैनिकों की संख्या छिपाने में जुटा है।

Comments (0)
Add Comment