मध्य प्रदेश में शनिवार को 19 हज़ार पटवारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है। मध्य प्रदेश के ये पटवारी अपनी माँगों को लेकर तीन दिन से अवकाश पर हैं।
ये पटवारी अपनी माँगों को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन दिन से अवकाश पर चल रहे इन पटवारियों ने आज कहा कि अगर उनकी माँगें नहीं मानी गईं तो वो 28 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।