हिमाचल प्रदेश में 1,376 करोड़ रुपये के निवेश के 19 नए और विस्तार प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई है। यह मंज़ूरी आज शिमला में राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 20वीं बैठक में दी गई।
इस बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार के जिन प्रस्तावों को मंज़ूरी दी गई है उनसे 2,266 व्यक्तियों को रोज़गार मिलने की बात कही जा रही है। राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर. डी. धीमान एवं जे. सी. शर्मा, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा, निदेशक उद्योग और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।