हिमाचल प्रदेश में 19 परियोजना-प्रस्तावों को की गई स्वीकृति प्रदान

इन प्रस्तावों पर लगभग 4,126.23 करोड़ रुपये का निवेश है प्रस्तावित और लगभग 5,107 व्यक्तियों को रोज़गार मिलने की जताई जा रही है उम्मीद

हिमाचल प्रदेश में राज्य एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 18वीं बैठक में नए औद्योगिक उद्यम स्थापित करने और वर्तमान इकाइयों के विस्तार के 19 परियोजना-प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन प्रस्तावों पर लगभग 4,126.23 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है और लगभग 5,107 व्यक्तियों को रोज़गार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह बैठक हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। हिमाचल प्रदेश के उद्योग मन्त्री बिक्रम सिंह, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव आर. डी. धीमान और जे. सी. शर्मा, प्रधान सचिव के. के. पन्त, सचिव विकास लाबरू, निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति, प्रबन्ध निदेशक हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड (एचपीऐसईबीऐल) आर. के. शर्मा, हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन और अन्य अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।

Comments (0)
Add Comment