महंगाई और बेरोज़गारी को लेकर प्रदर्शन पर राज्यसभा से निलम्बित किए 19 विपक्षी साँसद

मंगलवार को राज्यसभा की कार्रवाई की शुरुआत के साथ ही महंगाई और बेरोज़गारी का विरोध करते हुए सदन के अन्दर वैल के पास पहुँच गए विपक्षी साँसद जिसके बाद सभापति ने कार्रवाई करते हुए एक हफ़्ते के लिए सदन की कार्रवाई से बर्ख़ास्त कर दिया विपक्षी साँसदों को

मंगलवार को राज्यसभा से विपक्ष के 19 साँसदों को निलम्बित कर दिया गया है। ये साँसद महंगाई और बेरोज़गारी को लेकर सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे थे।
मंगलवार को राज्यसभा की कार्रवाई की शुरुआत के साथ ही विपक्षी साँसदों ने महंगाई और बेरोज़गारी का विरोध करते हुए प्रदर्शन करना शुरु किया। विपक्षी साँसद सदन के अन्दर नारेबाज़ी करते हुए वैल के पास पहुँच गए। सभापति ने विपक्षी साँसदों को अपनी सीट पर बैठने की गुज़ारिश की। इसके बाद सभापति ने कार्रवाई करते हुए विपक्षी साँसद को एक हफ़्ते के लिए सदन की कार्रवाई से निलम्बित कर दिया।

Comments (0)
Add Comment