हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से 17 लोगों की मौत हो गई है। भारी बारिश के चलते क़रीब चार हज़ार करोड़ रुपये का नुक़सान भी हुआ है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमन्त्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू ने सोमवार को नुक़सान का जायज़ा लेने के लिए राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण (ऐसडीऐमए) की बैठक की अध्यक्षता की।
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से लोगों का जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हिमाचल प्रदेश में 17 लोगों की मौत के अलावा सड़कों, बिजली के ट्राँसफ़ॉर्मरों एवं विद्युत उप-केन्द्रों और जल आपूर्ति परियोजनाओं को भारी नुक़सान पहुँचा है।