मिज़ोरम में बुधवार को निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से वहाँ काम कर रहे 17 मज़दूरों की मौत हो गई है। आज हुए इस हादसे के वक़्त पुल पर 35 से 40 मज़दूर काम कर रहे थे।
यह हादसा आज सुबह 10 बजे राजधानी आइज़ोल से 20 किलोमीटर दूर सायराँग में हुआ। सायराँग में यह पुल कुरुँग नदी पर बन रहा था।