14 विपक्षी दल पहुँचे सर्वोच्च न्यायालय, सरकार पर लगाया टारगेट करने का इल्ज़ाम

विपक्षी दलों ने की आज सुबह राहुल मुद्दे पर बैठक, इस बैठक में की गई अदाणी मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जाँच की माँग को लेकर भी चर्चा

देश के 14 विपक्षी दल शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय पहुँचे हैं। इन दलों ने केन्द्र सरकार पर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केन्द्रीय जाँच एजैन्सियों का ग़लत इस्तेमाल कर, विपक्ष के नेताओं को टारगेट करने का इल्ज़ाम लगाया है।
विपक्षी दलों ने आज सुबह राहुल मुद्दे पर बैठक की। इस बैठक में अदाणी मामले पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) जाँच की माँग को लेकर भी चर्चा की गई।

Comments (0)
Add Comment