चण्डीगढ़, मोहाली और पंचकुला में फंसे हिमाचल प्रदेश के चार ज़िलों के 1,239 लोगों को हिमाचल पथ परिवहन निगम की 49 बसों से वापस लाया गया है। राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि वापस लाए गए लोगों में 622 ज़िला मण्डी, 365 ज़िला बिलासपुर, 191 ज़िला कुल्लू और 61 ज़िला लाहौल-स्पीति के हैं।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि वापस लाए गए सभी लोगों की स्वास्थ्य जाँच की जाएगी ताकि इनमें ज़ुकाम जैसी बिमारी के लक्षणों का पता लगाकर इन्हें होम-कवॉरनटाइन में रखा जा सके। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों, विशेषकर रैड या ऑरेंज जोन से वापस हिमाचल आने वाले लोगों को होम-कवॉरनटाइन में रहना होगा। मुख्यमन्त्री ने कहा कि इन लोगों की ज़िम्मेदारी है कि ये राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन करें और होम-कवॉरनटाइन में रहने में सरकार को सहयोग दें।