120 विपक्षी साँसदों ने आरआईऐनऐल के निजीकरण के विरोध में नरेन्द्र मोदी को लिखा ख़त

इस ख़त को लिखने वालों में हैं काँग्रेस, तृणमूल काँग्रेस, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम, शिवसेना, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के साँसद

भारत के 120 विपक्षी साँसदों ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (आरआईऐनऐल) के निजीकरण के विरोध में देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को एक ख़त लिखा है। इस पत्र में देश के बड़े सार्वजनिक उपक्रम आरआईऐनऐल को निजी हाथों में न सौंपने की गुज़ारिश की गई है। इस ख़त को लिखने वालों में काँग्रेस, तृणमूल काँग्रेस, द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम, शिवसेना, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और अन्य विपक्षी दलों के साँसद हैं।
इन साँसदों ने आरआईऐनऐल को देश की सेवा में एक अभूतपूर्व सहयोगी बताया है। इन्होंने कहा कि यह एक ऐसा संस्थान रहा है जिसने देश की आज़ादी के बाद देश को इस्पात के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने में बेहद अहम भूमिका निभाई है। इन साँसदों ने कहा कि एक नीति के तहत सभी सरकारी उपक्रमों को बेचने की नीति सही नहीं है।

Comments (0)
Add Comment