महाराष्ट्र में हुई एक निजी मिनी बस के एक कनटेनर से टकराने से 12 लोगों की मौत

यह हादसा आज सुबह हुआ महाराष्ट्र के छत्रपति सम्भाजी नगर ज़िले में समृद्धि ऐक्सपप्रैसवे पर

महाराष्ट्र में रविवार को एक निजी मिनी बस के एक कनटेनर से टकराने से 12 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में 23 लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा आज सुबह महाराष्ट्र के छत्रपति सम्भाजी नगर ज़िले में समृद्धि ऐक्सपप्रैसवे पर हुआ।
मुम्बई से क़रीब 350 किलोमीटर दूर स्थित वैजापुर इलाक़े में ऐक्सप्रैसवे पर एक तेज़ रफ़्तार निजी मिनी बस एक कनटेनर से टकरा गई। इस निजी मिनी बस में 35 लोग सवार थे।

Comments (0)
Add Comment