नवम्बर-दिसम्बर में होंगी सीबीऐसई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं

सीबीऐसई ने इस सम्बन्ध में जारी कर दी है डेटशीट

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीऐसई) की 10वीं और 12वीं की टर्म-01 की बोर्ड परीक्षाएं 2022 नवम्बर-दिसम्बर महीनों में होंगी। सीबीऐसई ने इस सम्बन्ध में डेटशीट जारी कर दी है।
याद रहे कि इस बार सीबीऐसई की बोर्ड परीक्षाओं को दो टर्म में करवाने का फ़ैसला लिया गया है। आम तौर पर परीक्षाओं की डेटशीट दिसम्बर महीने में जारी की जाती है, लेकिन इस बार इसे अक्तूबर महीने में ही जारी कर दिया गया है। ऐसा इन परीक्षाओं के दो टर्म में करवाए जाने के कारण किया गया है।

Comments (0)
Add Comment