103 संगठनों ने मंगलवार को मणिपुर में मेल-मिलाप और संवाद शुरु करने की तात्कालिकता को रेखाँकित किया है। 103 संगठनों के एक संघ यूनाइटेड ऐनजीओज़ मिशन-मणिपुर के प्रतिनिधियों बोइपु कोइरेंग और ऐल. पिशक सिंह ने आज मणिपुर में काँग्रेस नेता जयराम रमेश से मुलाक़ात की।
जयराम रमेश ने आज कहा कि मणिपुर के 103 ज़मीनी स्तर के संगठनों के एक संघ, यूनाइटेड ऐनजीओज़ मिशन-मणिपुर का प्रतिनिधित्व करने वाले बोइपु कोइरेंग और ऐल. पिशक सिंह ने आज दोपहर उनसे मुलाक़ात की। जयराम ने कहा कि उन्होंने मणिपुर में समाज के विभिन्न वर्गों के बीच मेल-मिलाप और संवाद शुरु करने की तात्कालिकता को रेखाँकित किया। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा उसी दिशा में एक क़दम है।