स्वर्ण जयन्ती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के 100 विद्यालयों में सुधार लाया जाएगा। राज्य के मुख्यमन्त्री जय राम ठाकुर ने यह बात वर्ष 2020-2021 के लिए बजट-प्राथमिकताओं पर आयोजित समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।
मुख्यमन्त्री ने कहा कि स्वर्ण जयन्ती ज्ञानोदय क्लस्टर श्रेष्ठ विद्यालय योजना आरम्भ की जा रही है और इस योजना के तहत प्रदेश के 100 विद्यालयों का गुणात्तमक बदलाव और छात्र-शिक्षकों का उचित अनुपात सुनिश्चित कर, सुधार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 15 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे।
मुख्यमन्त्री ने अधिकारियों को बजट-आश्वासनों को तय समय-सीमा के भीतर पूरा करने को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए ताकि इन योजनाओं का लाभ लक्षित समूहों तक पहुँचाया जा सके।