विशाखापत्तनम के स्टील प्लाण्ट की तरल लौह सामग्री में धमाके में हुए 10 लोग घायल

स्टील प्लाण्ट की स्टील मैल्टिंग शॉप-2 में तरल लौह की सामग्री में हुआ यह धमाका

विशाखापत्तनम के स्टील प्लाण्ट की तरल लौह की सामग्री में धमाके में शनिवार दोपहर 10 लोग घायल हो गए हैं। यह धमाका स्टील प्लाण्ट की स्टील मैल्टिंग शॉप-2 की तरल लौह की सामग्री में हुआ।
इस धमाके के बाद केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईऐसऐफ़) की दमकल की गाड़ियां मौक़े पर पहुँचीं। इसके बाद स्थिति को नियन्त्रण में लाया गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Comments (0)
Add Comment