पेपर लीक माफ़िया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है, बोले कन्हैया कुमार

कन्हैया कुमार ने आज किया दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित

काँग्रेस नेता कन्हैया ने शुक्रवार को कहा है कि पेपर लीक माफ़िया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। कन्हैया कुमार ने आज दिल्ली स्थित काँग्रेस मुख्यालय में एक प्रैस वार्ता को सम्बोधित किया।
कन्हैया कुमार ने कहा कि पेपर लीक पर कड़ी कार्रवाई करने की आवश्यकता है, क्योंकि पेपर लीक माफ़िया छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा है। कन्हैया ने कहा कि सरकार को पेपर लीक रोकने के लिए क़दम उठाने चाहिए। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ बयानबाज़ी से काम नहीं चलेगा, क्योंकि यह देश के भविष्य का सवाल है।
कन्हैया कुमार ने कहा कि नीट और किसी भी अन्य परीक्षा में हुई धाँधली को लेकर काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में एक उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है। कन्हैया ने कहा कि हमारी माँग है कि परीक्षाओं से जुड़े मुद्दों की पुनर्समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि जो शिकायत कर रहे हैं, उनकी शिकायत का समाधान किया जाए। कन्हैया कुमार ने कहा कि जाँच में गड़बड़ी पाए जाने पर दोबारा परीक्षा होनी चाहिए।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.